बिहार : कोरोना पॉजिटिव की संख्या 24 हुई, 2 और को मिली अस्पताल से छुट्टी

Bihar: Corona positive number of 24, 2 more discharged from hospital
बिहार : कोरोना पॉजिटिव की संख्या 24 हुई, 2 और को मिली अस्पताल से छुट्टी
बिहार : कोरोना पॉजिटिव की संख्या 24 हुई, 2 और को मिली अस्पताल से छुट्टी

पटना, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या भले ही 24 हो गई हो लेकिन राहत वाली बात है कि राज्य में अब तक तीन लोगों संक्रमित लोगों को इलाज के बाद छुट्टी भी दे दी गई है। बुधवार की शाम पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती दो लोगों को छुट्टी दी गई है।

एनएमसीएच के नोडल पदाधिकारी डॉ़ ए़ क़े सिन्हा ने बताया कि बुधवार को पटना के दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। उन्होंने कहा कि फुलवारी के राहुल और पटना सिटी के मोहम्मद फैयाज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

उन्होंने बताया कि राहुल की तीसरी जांच भी निगेटिव आई थी। राहुल 12 दिन पहले स्कॉटलैंड से लौटने के बाद यहां भर्ती हुए थे। सिन्हा ने हालांकि यह भी कहा कि दोनों को अभी एहतियातन घर में ही क्वारेंटाइन में रहना पड़ेगा। इधर, फैयाज 22 मार्च को भर्ती हुए थे।

उल्लेखनीय है कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 24 तक पहुंच गई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके अलावे तीन लोग अभी तक ठीक हुए है, जिसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

--आईएएनरएस

Created On :   2 April 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story