- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- China will submit a report to Bangladesh on measures to avoid Corona
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना से बचने के उपायों पर बांग्लादेश को रिपोर्ट सौंपेगा चीन

हाईलाइट
- कोरोना से बचने के उपायों पर बांग्लादेश को रिपोर्ट सौंपेगा चीन
ढाका, 22 जून (आईएएनएस)। चीन कोरोना वायरस पर बांग्लादेश को चार विशिष्ट रिपोर्ट सौंपेगा। इसमें बताया जाएगा कि बांग्लादेश कैसे कोरोना वायरस से बेहतर तरीके से निपट सकता है।
यह रिपोर्ट ढाका में चीनी दूतावास के माध्यम से बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय को एक सप्ताह के भीतर सौंपी जाएगी। चीन सरकार द्वारा भेजी गई चीनी चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने कोविड-19 से निपटने के अध्ययन को पूरा करते हुए सोमवार को बांग्लादेश में अपने दो सप्ताह के दौरे का समापन किया। यह टीम रिपोर्ट तैयार कर रही है।
ढाका में चीनी दूतावास में काउंसलर व डिप्टी चीफ ऑफ मिशन हुआलॉन्ग यान ने कहा, बांग्लादेश एक करीबी पड़ोसी और रणनीतिक साझेदार के रूप में चीन से वैक्सीन प्राप्त करने वाले पहले देशों में से होगा।
उनकी यह टिप्पणी चीन के इस बयान के कुछ ही घंटे बाद आई जिसमें कहा गया है कि चाइनीज एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज के एक संस्थान ने एक संभावित कोरोनावायरस वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू किया है जिसका उद्देश्य वैक्सीन की खुराक को तय करना और इसकी प्रभावशीलता व सुरक्षा का मूल्यांकन करना है।
चीन सरकार द्वारा भेजी गई चिकित्सा विशेषज्ञ टीम आठ जून को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए बांग्लादेश पहुंची। बांग्लादेश में कोरोना के प्रकोप के बढ़ने के बीच राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 20 मई को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ फोन पर बातचीत की थी। वार्ता के दौरान, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में शी ने हसीना को बांग्लादेश की मदद के बारे में आश्वस्त किया।
ढाका में चीनी दूतावास के अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा टीम का गठन किया गया और हैनान प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा चयनित 10 श्वसन चिकित्सकों को इसमें शामिल किया गया।
बांग्लादेश में अपने दो सप्ताह के प्रवास में इन विशेषज्ञों ने कोरोना नामित अस्पतालों, क्वारंटाइन केंद्रों और परीक्षण केंद्रों का दौरा किया, बांग्लादेशी समकक्षों के साथ महामारी पर चर्चा की और रोकथाम व उपचार के लिए प्रस्ताव बनाए। चीन के चिकित्सा विशेषज्ञों की यह टीम चिकित्सा उपकरणों के साथ बांग्लादेश आई थी। इनके पास कोरोना वायरस रोगियों के इलाज का अच्छा अनुभव है।
उन्होंने बांग्लादेश में समस्याओं में से एक के रूप में सार्वजनिक जागरूकता की कमी की पहचान की। ढाका में चीनी दूतावास में डीसीएम हुआलॉन्ग यान, जो सभी बैठकों के दौरान टीम के साथ रहे, ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि बांग्लादेश में अभी कोरोना का चरम आया है या नहीं। यान ने कहा कि शोधकर्ता केवल यह कह सकते हैं कि दुनिया में वायरस कब तक रहेगा। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। एक देश अकेले इस समस्या को हल नहीं कर सकता है।
यान ने कहा कि टीम ने पाया कि बांग्लादेश की स्थिति चीन से पूरी तरह से अलग है और टीम ने ऐसे तरीके सुझाए जो बांग्लादेश की स्थिति के अनुकूल हों। दो सप्ताह की बातचीत के दौरान, बांग्लादेशी पक्ष ने अपनी वर्तमान चुनौतियों पर प्रकाश डाला और विशेषज्ञों ने उन्हें महामारी की रोकथाम के तरीके और वुहान और चीन के अन्य हिस्सों में कोरोना रोगियों के सफल उपचार के अनुभव बताए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने उत्तरी, पश्चिमी मोचरें पर संकटपूर्ण हालात पर चर्चा की
दैनिक भास्कर हिंदी: पुरानी पगड़ियों से 10 लाख मास्क बनाकर बच्चों को बांटने में जुटा सिख समाज
दैनिक भास्कर हिंदी: चीनी आक्रामकता का मुकाबला करने देशों ने समुद्री सहयोग के लिए हाथ मिलाया
दैनिक भास्कर हिंदी: कोयंबटूर के पास चोटिल हाथी की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस मान रही, चीन के मुद्दे पर मोदी को घेरने का यह मुफीद वक्त