दिल्ली के गफ्फार मार्केट में कोरोना का डर और फर्जी खबरों का दिख रहा असर

- दिल्ली के गफ्फार मार्केट में कोरोना का डर और फर्जी खबरों का दिख रहा असर
नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार द्वारा 50 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाने व स्कूलों व सिनेमाहाल को बंद करने के बाद डर व दशहत का असर गफ्फार मार्केट पर भी दिखता नजर आ रहा है। गफ्फार मार्केट, न सिर्फ दिल्ली, बल्कि देश के भी सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बाजार में से एक है।
मन्नू की बाजार में बीते 32 सालों से मोबाइल फोन की एक दुकान है। बाजार में लोगों के आने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मार्केट पूरा खाली है। दहशत का माहौल है।
बाजार में ज्यादा भीड़ नहीं थी, लेकिन खाली भी नहीं था। लेकिन मन्नू ने तुरंत कहा, खरीदार कहां है? आज जिन्हें यहां देख रहे हैं वे दुकान के मालिक है।
उसने यह भी बताया कि उसके साथी दुकानदार बाजार के कुछ दिनों के बंद होने के अनुमान के मद्देनजर अपने सामान पैक कर रहा है।
देवेंद्र सिंह का शो रूम 35 साल से है, उन्हें भी बाजार में असर दिखाई दे रहा है। सिंह कोरोना के फर्जी खबरों के बारे में भी बताते है।
उन्होंने कहा, हमारे ज्यादातर खरीददार राष्ट्रीय राजधानी के बाहर से आते हैं। हमें पता चला है कि व्हाट्सअप पर कोरोना वायरस के प्रकोण की वजह से गफ्फार मार्केट के बंद होने की खबर फैलाई जा रही है। इसने हमारी समस्या और बढ़ा दी है।
Created On :   18 March 2020 11:30 PM IST