बंगाल में कोरोनावायरस से 7 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 162 हुई

Coronavirus killed 7 in Bengal, death toll 162
बंगाल में कोरोनावायरस से 7 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 162 हुई
बंगाल में कोरोनावायरस से 7 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 162 हुई

कोलकाता, 16 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में कोरोनोवायरस से सात नए लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 162 हो गई है। इसकी जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को दी।

गृह सचिव अलापन बंदोपाध्याय ने पत्रकारों से कहा, पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से सात लोगों की जान चली गई, जिससे यहां मरने वालों की कुल संख्या 162 हो गई है। राज्य में कोरोनावायरस के 115 नए मामलों के साथ संक्रमित रोगियों कुल संख्या 2,576 हो गई है।

उन्होंने कहा, इस वायरस से अबतक 892 रोगियों को ठीक कर उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में यहां लगभग 50,000 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है, जबकि लगभग 70,000 लोगों ने 14 दिन की अवधि पूरी कर अपने घर चले गए।

इस बीच राज्य के परिवहन मंत्री सुभेंदु अधिकारी ने कहा, नियंत्रण क्षेत्र को छोड़कर सभी ग्रीन जोन में सोमवार से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के बीच बस सेवा का परिचालन किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि बंगाल में निजी बसों के लिए कोई किराया वृद्धि नहीं होगी।

Created On :   16 May 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story