दिल्ली : कोविड-19 से और 48 मौतें, केजरीवाल शाह से मिले
By - Bhaskar Hindi |10 Jun 2020 7:30 PM IST
दिल्ली : कोविड-19 से और 48 मौतें, केजरीवाल शाह से मिले
नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से और 48 लोगों की मौत हो जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले और राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के बाबत विचार-विमर्श किया।
बैठक के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, मैं गृहमंत्री अमित शाह से मिला और उनके साथ दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने हर तरह का सहयोग देने का भरोसा दिया है।
दिल्ली में बुधवार को 48 मौतें हुईं, जिसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 984 हो गई। कोविड-19 के 1,501 नए मामले आए हैं। यह राष्ट्रीय राजधानी में चिकित्सा के बुनियादी ढांचे के लिए चिंता का विषय है।
Created On :   11 Jun 2020 1:00 AM IST
Tags
Next Story