दिल्ली और नोएडा की सीमाएं अभी सील : जिलाधिकारी

Delhi and Noida borders still sealed: DM
दिल्ली और नोएडा की सीमाएं अभी सील : जिलाधिकारी
दिल्ली और नोएडा की सीमाएं अभी सील : जिलाधिकारी

नोएडा, 19 मई (आईएएनएस)। देश में लॉकडाउन 4.0 की घोषणा और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंधों में ढील देने के एक दिन बाद गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. मंगलवार को कहा कि दिल्ली के साथ जिले की सीमा अभी के लिए सील रहेगी।

सुहास एल.वाई. ने कहा कि अभी के लिए दिल्ली-नोएडा सीमा के बीच यथास्थिति को बनाए रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमने गृह विभाग के जीओ के प्वाइंट 3 (1) और 7 (12) के कार्यान्वयन के संबंध में राज्य सरकार से निर्देश मांगे हैं।

जिले ने अप्रैल में दिल्ली के साथ अपनी सीमा को सील कर दिया था क्योंकि गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस के कई मामले दिल्ली के साथ संबंध के कारण पाए गए थे।

जिला प्रशासन केवल आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को और जिन लोगों के पास प्रशासन द्वारा जारी पास थे, उन्हें ही आवागमन की अनुमति दे रहा है।

बता दें कि 18 मई से शुरू हुआ लॉकडाउन-4, 31 मई तक जारी रहेगा।

सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 18 मई से अंतरराज्यीय यात्रा की अनुमति देने के बाद कालिंदी कुंज और दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (डीएनडी) फ्लाईवे पर दिल्ली-नोएडा सीमाओं पर भारी वाहनों का आवागमन देखा गया।

Created On :   19 May 2020 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story