डीएमके विधायक अरासु कोरोनो पॉजिटिव

DMK MLA Arasu Corono positive
डीएमके विधायक अरासु कोरोनो पॉजिटिव
डीएमके विधायक अरासु कोरोनो पॉजिटिव

चेन्नई, 27 जून (आईएएनएस) द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पार्टी के विधायक आर.टी. अरासु को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने शनिवार को एक ट्वीट में अरासु के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, ताकि वह जल्द ठीक होकर जनता की सेवा कर सकें।

अरासु चेयूर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले डीएमके पार्टी के दूसरे विधायक हैं, जो कोरोनोवायरस से संक्रमित है।

इससे पहले द्रमुक विधायक जे. अनबझगन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनकी इस संक्रमण से मौत हो गई।

श्रीपेरुम्बुदूर निर्वाचन क्षेत्र से सत्ताधारी अन्नाद्रमुक विधायक के पलानी का भी निजी अस्पताल में कोरोनावायरस का इलाज चल रहा है।

Created On :   27 Jun 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story