भुवनेश्वर हवाईअड्डे से घरेलू उड़ानें शुरू
भुवनेश्वर, 25 मई (आईएएनएस)। ओडिशा के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार को दो महीने बाद घरेलू उड़ानें फिर से शुरू हुईं।
हवाईअड्डे के निदेशक वी. वी. राव ने कहा कि दिल्ली से आई विस्तारा की उड़ान पहुंच चुकी है और अन्य चार उड़ानें भी यहां लैंड करने वाली हैं। इनमें दिल्ली से एयर इंडिया की उड़ान, बेंगलुरू से एयर एशिया व इंडिगा और दिल्ली से इंडिगो की उड़ानें शामिल हैं।
हालांकि, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई और झारसुगुडा से भुवनेश्वर जाने वाली पांच उड़ानें प्रस्थान बिंदु पर समस्याओं के कारण रद्द कर दी गईं हैं।
सूत्रों के मुताबिक, भुवनेश्वर-कोलकाता-भुवनेश्वर की उड़ान में पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान की तबाही के कारण देर हुई। इन उड़ानों के 28 मई के बाद फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
वीर सुरेंद्र साई हवाईअड्डा, झारसुगुड़ा से भी उड़ानें फिर से शुरू हो चुकी हैं। इस हवाईअड्डे से स्पाइसजेट की दो उड़ानें दिल्ली और हैदराबाद के लिए रवाना हुईं।
Created On :   25 May 2020 10:30 PM IST