बंगलुरु से मुंबई गई फ्लाइट के यात्री पहले ही दिन सेवाओं से संतुष्ट

बेंगलुरु, 25 मई (आईएएनएस)। कोरोना वायरस महामारी के बीच शुरू हुई आंशिक घरेलू उड़ानों के बीच बंगलुरु से मुंबई गए यात्रियों ने सेवाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया है।
यात्री अनामिका आयंगर ने आईएएनएस को बताया, दुनियाभर में और भारत में फैले कोविड की वजह से इसके फैलने की चिंता को देखते हुए, वाकई में यह काफी आरामदायक और आश्वस्त करने वाला है।
आयंगर ने केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (केआईए) से मुंबई के लिए सुबह की उड़ान भरी।
उन्होंने कहा, चेक-इन और विवरण प्रस्तुत करने का हर चरण संपर्क रहित और समझने में आसान था। इसमें कोई मुश्किल नहीं आई। गाइड करने के लिए स्टॉफ भी था।
आयंगर के अनुसार, बोर्डिग पास पाने के समय से लेकर शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए फर्श पर बने निशान सहित पूरी प्रक्रिया की योजना अच्छी तरह से सोच-समझकर बनाई गई और उसे कुशलतापूर्वक लागू किया गया।
उन्होंने कहा, तीन सीटों वाली एक पंक्ति में केवल एक पर लोग बैठ रहे हैं। मेरे सामने की पंक्ति और मेरे पीछे की पंक्ति भी खाली थी।
बता दें कि कोविड सावधानियों के एक हिस्से के रूप में, एयरलाइन ने केवल पानी की अनुमति दी थी और उड़ान के दौरान कोई भोजन नहीं दिया गया था, ना ही कुछ खाने की अनुमति दी।
Created On :   25 May 2020 11:31 AM GMT