हरियाणा टूरिज्म कॉपोर्रेशन ने कोरोना वॉरियर्स को सुविधाएं प्रदान कीं
चंडीगढ़, 30 मई (आईएएनएस)। हरियाणा टूरिज्म कॉपोर्रेशन कोरोना वॉरियर्स को सुविधाएं प्रदान करने के लिए आगे आया है।
हरियाणा पर्यटन निगम लिमिटेड कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए मरीजों का इलाज करने वाले फ्रंटलाइन डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को मुफ्त में अपने पर्यटक परिसरों में बोर्ड और लॉज उपलब्ध करा रहा है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि 24 मार्च से देशभर में लागू हुए लॉकडाउन के दौरान सरकार ने पर्यटक परिसरों में मुफ्त बोर्ड और ठहरने की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
लॉकडाउन के दौरान निगम की राजस्व प्राप्ति लगभग शून्य है। हरियाणा पर्यटन निगम लिमिटेड को 2017-18 में 13.95 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, जो वर्ष 2018-19 में घटकर 2.04 करोड़ रुपये रह गया।
इसके बावजूद निगम सद्भावना के रूप में कोविड-19 वॉरियर्स को सुविधाएं प्रदान कर रहा है।
Created On :   30 May 2020 12:00 PM IST