- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Inauguration of Bhajan center postponed in Ayodhya
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या में भजन केंद्र का उद्घाटन स्थगित

हाईलाइट
- अयोध्या में भजन केंद्र का उद्घाटन स्थगित
लखनऊ, 23 जून (आईएएनएस)। अयोध्या में भजन केंद्र के बहुप्रतीक्षित उद्घाटन को कोरोना महामारी और भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है।
210 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस केंद्र का उद्घाटन राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना था।
वहीं मौजूदा स्थिति के कारण भूमिपूजन समारोह को भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
धार्मिक मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार, उद्घाटन के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।
यह भजन केंद्र पिछली समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल के अंत के दौरान शुरू किए गए कई प्रोजेक्ट्स में से एक था, जब पार्टी 2017 के राज्य चुनावों में नरम हिंदुत्व को लेकर प्रयोग कर रही थी।
तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार ने धार्मिक केंद्र अयोध्या, वाराणसी और मथुरा सहित कई शहरों में विकास कार्यों की एक श्रृंखला शुरू की थी ताकि तीर्थस्थलों को सुंदर बनाया जा सके और इन धार्मिक स्थलों पर बुनियादी सुविधाओं का विकास भी किया जा सके।
उसी के तहत अयोध्या में स्थानीय संतों और लोगों के लिए एक भजन केंद्र का निर्माण किया गया था। यह परियोजना एक वर्ष के भीतर पूरी हो गई थी, लेकिन इसका उद्घाटन होने से पहले ही अखिलेश सरकार सत्ता से बाहर हो गई और प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई।
बता दें कि अन्य धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ कोरोना संकट के कारण राज्य सरकार ने प्रतापगढ़ में लगने वाले वार्षिक सावन मेला को भी रद्द कर दिया है।
यह मेला भयहरण नाथ धाम के परिसर में आयोजित किया जाना था।
धाम के महासचिव शेखर ने कहा, पुलिस ने हमें सूचित किया है कि महामारी के मद्देनजर सावन मेला रद्द कर दिया और आयोजकों से इस आयोजन के लिए लगाए गए झूलों और स्लाइड को हटाने के लिए कहा था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हिमाचल प्रदेश के सीएम ने वीरभद्र को जन्मदिन की बधाई दी
दैनिक भास्कर हिंदी: भोपाल: सांसद साध्वी प्रज्ञा की तबियत अचानक बिगड़ी, बीजेपी ऑफिस में कार्यक्रम के दौरान हुईं बेहोश
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना भवन तक पहुंचा कोरोना, इमारत सील
दैनिक भास्कर हिंदी: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मोदी, शाह ने दी श्रद्धांजलि