केजरीवाल ने दिल्ली में एक और लॉकडाउन की योजना से किया इंकार
नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक और लॉकडाउन की योजना के दावों का खंडन करते हुए कहा कि उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है।
केजरीवाल ने शहर में एक और लॉकडाउन की अटकलों को लेकर कहा, कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि क्या दिल्ली में एक और लॉकडाउन करने की योजना बनाई जा रही है। ऐसी कोई योजना नहीं है।
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में 1 जून से अधिकांश आर्थिक गतिविधियों को खोल दिया है। घातक कोरोनावायरस के प्रसार से निपटने के लिए दिल्ली शहर में 25 मार्च से 31 मई तक लॉकडाउन रहा है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 2,224 नए मामले दर्ज किए गए और 56 लोगों की मौत हुईं। अब तक कोरोनावायरस के कारण राष्ट्रीय राजधानी में कुल 1,327 मौतें हो चुकी हैं।
Created On :   15 Jun 2020 7:02 PM IST