कर रहे हैं कीटो डाइट प्लान शुरू, तो पहले जान लें इसके साइड इफेक्ट्स

Know the keto diet side effects, if you are starting keto diet
कर रहे हैं कीटो डाइट प्लान शुरू, तो पहले जान लें इसके साइड इफेक्ट्स
कर रहे हैं कीटो डाइट प्लान शुरू, तो पहले जान लें इसके साइड इफेक्ट्स

डिजिटल डेस्क। डाइट और फिटनेस विशेषज्ञों के साथ-साथ जिम जाने वाले लोग कीटो डाइट के बारे में अच्छी तरह जानते होंगे। तेजी से वजन घटाने के लिए जिमिंग के साथ आजकल कीटो डाइट को अपनाया जा रहा है, जो कम कार्बोहाइड्रेट और अधिक फैट पर आधारित है। इस लो-कार्ब डायट को फॉलो करना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन अगर किसी ने यह डायट ठीक से फॉलो किया तो परिणाम चौंकाने वाले होते हैं। हालांकि, अब इसकी लोकप्रियता कुछ कम हो रही है। हेल्थ एक्सपर्ट्स और न्यूट्रिशनिस्ट्स का मानना है कि कीटो डायट के कई नुकसान है, कीटो वजन कम करने में तो मदद करता है, लेकिन इसके कई साइडइफेक्ट्स भी होते हैं। तो कीटो डाइट शुरु करने से पहले उनके साइडइफेक्ट्स के बारे में भी जान लें।
 
 

Created On :   1 May 2019 5:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story