कोविड-19 : नोएडा में 4 नए कोरोना मरीज मिले, कुल संख्या 159 हुई

Kovid-19: 4 new corona patients found in Noida, total number is 159
कोविड-19 : नोएडा में 4 नए कोरोना मरीज मिले, कुल संख्या 159 हुई
कोविड-19 : नोएडा में 4 नए कोरोना मरीज मिले, कुल संख्या 159 हुई

गौतमबुद्धनगर, 2 मई (आईएएनएस)। नोएडा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को कोरोना के 4 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही नोएडा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 159 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 176 रिपोर्ट की जांच की गई, जिसमें 172 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जो 4 नए मामले सामने आए हैं, उनमें सेक्टर-8 निवासी 49 वर्षीय एक पुरुष है और सेक्टर-66, सेक्टर-48 और गांव चिपयाना बुजुर्ग में एक-एक महिला संक्रमित पाई गई है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, शनिवार को 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जिसमें 1.5 साल की बच्ची को एसएसपीजीटीआई से घर भेजा गया है, 30 वर्षीय पुरुष को दिल्ली के अस्पताल से घर भेजा गया है। साथ ही शारदा अस्पताल से दो पुरुषों को घर भेजा गया है।

अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या नोएडा में कुल 159 हो गई है। अब तक 94 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और 65 मरीजों का नोएडा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Created On :   2 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story