कोविड-19 : वैश्विक मौत का आंकड़ा 2 लाख 90 हजार के पार
न्यूयॉर्क, 13 मई (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के चलते हुई मौतों का वैश्विक आंकड़ा 2 लाख 90 हजार के पार चला गया है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा मंगलवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते दुनिया में अब तक कुल 2 लाख 90 हजार 269 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएसएसई के हवाले से कहा, वहीं, विश्व के 180 से अधिक देशों और क्षेत्रों से अब तक महामारी ने कुल 42 लाख 38 हजार 703 लोगों को अपनी चपेट में लिया है।
सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के डेटा के अनुसार, अमेरिका कुल 13 लाख 58 हजार 901 मामलों और 81 हजार 805 मौतों के साथ महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।
इसके बाद संक्रमण के कारण हुई 20 हजार से अधिक मौतों वाले देशों में स्पेन, इटली, ब्रिटेन और फ्रांस का स्थान है।
Created On :   13 May 2020 9:00 AM IST