एलजी यूप्लस ने विकसित किया सिमलेस सेलुलर तकनीक

LG Uplus develops simple cellular technology
एलजी यूप्लस ने विकसित किया सिमलेस सेलुलर तकनीक
एलजी यूप्लस ने विकसित किया सिमलेस सेलुलर तकनीक
हाईलाइट
  • एलजी यूप्लस ने विकसित किया सिमलेस सेलुलर तकनीक

सियोल, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के तीसरे सबसे बड़े मोबाइल कैरियर एलजी यूप्लस ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने ग्लोबल पार्टनर्स के साथ एडवांस्ड सेलुलर मॉड्यूल तकनीक विकसित की है, जिसमें सब्सक्राइबर आईंडिफिकेशन मॉड्यूल (सिम) कार्ड की जरूरत नहीं है।

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सेलुलर चिपसेट बनाने वाली कम्पनी सोनी सेमीकंडक्टर इजरायल, लोकल कम्यूनिकेशन मॉड्यूल मेकर एनटीमोर और जर्मन डिजिटल सिक्यूरिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर गीसेक डेवरिएंट की मदद से एलजी यूप्लस ने एक वेरीफाइड इंटीग्रेटेड यूनिवर्सल इंटीग्रेटेड सर्किट कार्ड (आईयूआईसीसी) सॉल्यूशंस विकसित किया है।

सिम कार्ड यूजर के पर्सनल जानकारियों की स्टोर करता है और मोबाइल कैरियर को उसके प्लांस और सर्विस को पहचानने में मदद करता है।

आईयूआईसीसी तकनीक में सिम का काम एक कम्यूनिकेशन चिप करेगा, जो व्वाइस और डाटा कनेक्शन को भी अंजाम देगा।

इस तकनीक के बाद मोबाइल फोन बनाने वाली कम्पनियों को छोटे आकार के प्रॉडक्ट्स बनाने की आजादी होगी क्योंकि उन्हें इसमं सिम कार्ड के लिए जगह देने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही इससे मोबाइल कम्पनियों को खर्च में कटौती करने में भी मदद मिलेगी।

जेएनएस

Created On :   8 Sep 2020 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story