विंग कूटनाम वाली स्मार्टफोन परियोजना पर काम कर रही एलजी
सियोल,13 मई (आईएएनएस)। दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी विंग कूटनाम वाली एक नई स्मार्टफोन परियोजना पर काम कर रही है। खबरों के अनुसार, टी शेप में इसका दूसरा डिस्प्ले रोटेट होता है।
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 6.8 इंच के डिस्प्ले के साथ ही साइड में 1:1 आस्पेक्ट रेशियो के साथ एक छोटी 4 इंच की स्क्रीन होगी।
एलजी विंग ड्यूल-स्क्रीन फोन अपनी दूसरी स्क्रीन का प्रयोग मल्टीटास्किंग के लिए करेगा। उदाहरण के लिए, एडिटिंग कंट्रोल को एक्सेस करने के लिए दूसरी स्क्रीन का प्रयोग करते हुए किसी फोटो को देखने के लिए प्राइमरी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
हाल ही में लॉन्च हुए एलजी वेलवेट के समान ही डिवाइस में स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर होगा। 64 एमपी के मुख्य सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा ऐरे को भी यह सपोर्ट करेगा।
वहीं, इसकी कीमत की बात करें, तो यह वेलवेट से अधिक लगभग 800 अमेरिकी डॉलर में आएगा। कंपनी कथित तौर 2020 की दूसरी छमाही में इसे लॉन्च करने की योजना बना रही है।
फोन एक स्टैंडर्ड स्मार्टफोन की तरह ही होगा, लेकिन स्क्रीन दोनों तरफ एक्सपेंड हो सकेगा, जिससे डिस्प्ले वाइडर हो पाएगा। डिवाइस एक स्मार्टफोन की तुलना में ई-रीडर की तरह बहुत अधिक दिखता है।
Created On :   13 May 2020 4:01 PM IST