शख्स ने गलती से 28 टेस्ला कार खरीदी

Man accidentally bought 28 tesla car
शख्स ने गलती से 28 टेस्ला कार खरीदी
शख्स ने गलती से 28 टेस्ला कार खरीदी

बर्लिन, 29 जून (आईएएनएस)। जर्मनी के एक व्यक्ति ने टेस्ला कार कंपनी के वेबसाइट पर गलती से टेस्ला मॉडल 3 की 28 कारें खरीद ली, जिसकी कीमत 14 लाख यूरो है। कंपनी की वेबसाइट में कुछ गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ।

ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर बैलोन मैन ने बताया कि कैसे उसने और उसके पिता ने गलती से एक की बजाय मॉडल 3 की 28 कारें बुक करा दी। उनका कहना है कि टेस्ला की साइट पर कुछ तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ।

उन्होंने कहा, सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक किया। लेकिन उन्हें कोई मैसेज नहीं मिला। वेबसाइट पर दिखा रहा था कि कृपया पुन: प्रयास करें। कुछ समय बाद उन्होंने दोबारा सबमिट पर क्लिक किया। लेकिन फिर भी उनके पास कोई मैसेज नहीं आया। ऐसे में उन्होंने 28 बार क्लिक कर दिया। ये सिलसिला करीब दो घंटे तक चला। लेकिन असल में हर क्लिक पर उनकी एक कार बुक होती गई।

आखिरकार वेबसाइट ने बताया कि आपकी 28 कारें बुक कर दी गई हैं और आपके अकाउंट से 14 लाख यूरो काट लिए गए हैं।

हालांकि, टेस्ला ने फोन पर पूरे मामले को समझा और ऑर्डर कैसिंल करके, फिर से एक कार के लिए ऑर्डर देने का निर्देश दिया।

Created On :   29 Jun 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story