नोएडा : कोरोना के 136 नए मरीज, कुल 887 लोब संक्रमित
गौतमबुद्धनगर, 26 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना वायरस की स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने के बावजूद स्थिति सुधरती नजर नहीं आ रही। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 136 नए मामले सामने आए।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक 1039 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 887 संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के अस्पतालों में किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
दूसरी ओर, जिले में पुलिस ने शुक्रवार को 1809 वाहनों को चेक किया है, जिसमें से 611 वाहनों के चालान काटे गए और 5 वाहनों को सीज किया गया है। धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 के एक मामला दर्ज किया गया और 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
जिले में पुलिस 200 चेकिंग पॉइंट पर 24 घंटे बैरिकेड लगाकर च्ेकिंग कर रही है और जो भी नियमों का उल्लंघन करता हुआ नजर आता है, उस पर तुरंत कार्रवाई भी कर रही है।
Created On :   26 Jun 2020 11:00 PM IST