बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 97 हजार, रिकवरी रेट 94 फीसदी

- बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 97 हजार
- रिकवरी रेट 94 फीसदी
पटना, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में सोमवार को कोरोना के 732 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,97,000 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक 1,85,593 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 94 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 732 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,97,000 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 1,369 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 1,85,593 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 94.21 प्रतिशत पहुंच गया है। बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 10,451 सक्रिय मरीज हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 75,503 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 955 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
पटना जिले में सोमवार को 217 मामले सामने आए हैं। पटना में अब तक कुल 30,946 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
एमएनपी/एसजीके
Created On :   13 Oct 2020 12:00 AM IST