रैंडी फ्रायर हुलु के सीईओ पद से देंगे इस्तीफा

- रैंडी फ्रायर हुलु के सीईओ पद से देंगे इस्तीफा
सैन फ्रांसिस्को, 1 फरवरी (आईएएनएस)। रैंडी फ्रायर वॉल्ट डिजनी कंपनी के सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड सर्विस हुलु के सीईओ के रूप में अपनी भूमिका से हट जाएंगे। कंपनी की योजना डायरेक्ट टू कंज्यूमर बिजनस को अपने एक्जिक्यूटिव के तहत शिफ्ट करने की है।
उन्होंने 2017 के अंत में पदभार संभाला था, लेकिन अब डिजनी डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर एंड इंटरनेशनल के चेयरमैन केविन मेयर से सीधे निरीक्षण के तहत दूसरों के साथ जुड़ेंगे।
केविन के हवाले से ईएनगैजट की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स के प्रतिद्वंद्वी के रूप में हुलु पहले अकेले खड़ा था, लेकिन अब एक बड़ी रणनीति का हिस्सा है और हम देखेंगे कि भविष्य में हुलु के लिए क्या बदलाव आते हैं।
गौरतलब है कि डिजनी ने अपनी अन्य स्ट्रीमिंग सेवा, डिज्नी प्लस के साथ-साथ विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में हुलु को रोल करने की अपनी योजना से दूर नहीं किया है।
Created On :   1 Feb 2020 8:01 PM IST