ब्रिटेन में कोरोना की दूसरी लहर आ रही : बोरिस जॉनसन

Second wave of Corona coming in Britain: Boris Johnson
ब्रिटेन में कोरोना की दूसरी लहर आ रही : बोरिस जॉनसन
ब्रिटेन में कोरोना की दूसरी लहर आ रही : बोरिस जॉनसन
हाईलाइट
  • ब्रिटेन में कोरोना की दूसरी लहर आ रही : बोरिस जॉनसन

लंदन, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि देश में कोविड -19 की दूसरी लहर आने वाली है और उनकी सरकार को संक्रमण को कम करने के लिए उपायों को तेजी से अमल में लाने की आवश्कता हो सकती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जॉनसन ने कहा, हम अब एक दूसरी लहर को देख रहे हैं .. स्पष्ट रूप से हम हर चीज की समीक्षा करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अपरिहार्य है कि कोरोनावायरस देश को फिर से प्रभावित करेगा।

ऑक्सफोर्ड के पास वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन सेंटर निर्माण स्थल की यात्रा के दौरान, जॉनसन ने पत्रकारों से कहा, जाहिर है, हम महामारी के प्रसार पर नजर बनाए हुए हैं क्योंकि यह पिछले कुछ दिनों में और विकसित हुआ है और इस बात को लेकर कोई सवाल नहीं उठता.जैसा कि मैं कई हफ्तों से कहता रहा हूं कि हम अब एक दूसरी लहर को आते हुए देख रहे हैं।

ब्रिटेन में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या में शुक्रवार को 4,322 की वृद्धि हुई, और 27 और मौतें हुईं।

आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि देश में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 385,936 पहुंच चुकी है जबकि 41,732 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।

वीएवी

Created On :   19 Sep 2020 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story