आईजीएमसीएच-शिमला में सुपरस्पेशिलिटी पाठ्यक्रम को मिली मंजूरी

By - Bhaskar Hindi |23 Aug 2020 9:33 AM IST
आईजीएमसीएच-शिमला में सुपरस्पेशिलिटी पाठ्यक्रम को मिली मंजूरी
शिमला, 22 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यहां शनिवार को बताया कि भारतीय चिकित्सा काउंसिल (एमसीआई) ने इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला के न्यूरो सर्जरी और गैस्ट्रो विभाग में सुपर स्पेशिलिटी पाठ्यक्रम शुरू करने की स्वीकृति दे दी है।
ठाकुर ने कहा कि इससे इन विभागों को विशेषज्ञ प्राप्त होंगे और प्रदेश की उच्चतर स्वास्थ्य शिक्षा सुदृढ़ बन सकेगी।
उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के लोगों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उनके दरवाजे के निकट उपलब्ध होंगी।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   22 Aug 2020 6:00 PM IST
Next Story