- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- The network of the Peito system provides satellite navigation and communication services.
दैनिक भास्कर हिंदी: पेइतो प्रणाली का नेटवर्किं ग उपग्रह नेविगेशन और संचार सेवाएं देता है

हाईलाइट
- पेइतो प्रणाली का नेटवर्किं ग उपग्रह नेविगेशन और संचार सेवाएं देता है
बीजिंग, 23 जून (आईएएनएस)। चीन की उपग्रह नेविगेशन प्रणाली यानी पेइतो प्रणाली के बारे में चीनी अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी समूह के विशेषज्ञ, पेइतोउ नम्बर 3 उपग्रह के उप मुख्य डिजाइनर ल्यू थिएन श्यूंग ने कहा कि पेइतो प्रणाली के नेविगेशन और संदेश सेवा का एकीकृत डिजाइन आपातकालीन बचाव, संचार, खोज और राहत आदि संदर्भ में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।
ल्यू के अनुसार पेइतोउ नम्बर 3 प्रणाली के तहत तीन जीईओ उपग्रह, तीन आईजीएसओ उपग्रह तथा 24 एमईओ उपग्रह से गठित है। यह अंतिम उपग्रह भी जीईओ उपग्रह है, जो पूरी प्रणाली में सबसे वजनदार और बड़ा उपग्रह है। यह उपग्रह कक्षाओं में आसपास क्षेत्रों को नेविगेशन और संचार आदि सेवाएं प्रदान करता है।
ल्यू थिएन श्यूंग ने कहा कि पेइतो प्रणाली सुस्थिर, विश्वसनीय और सुरक्षित सेवा प्रदान करती है। अब पेइतो प्रणाली का डिजिटल लोड अनुसंधान भी किया जा रहा है।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन के पेईतो नंबर 3 वैश्विक उपग्रह नेविगेशन सिस्टम का अंतिम उपग्रह सफलता से लॉन्च
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 3947 मामले
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में 12,261 कोरोना मरीज, 183 नए मामले, और 4 मौतें
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : मऊ जिले में रेलवे के कोविड कोच का उपयोग शुरू
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन और अरब देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी संबंध की मजबूत नींव तैयार : शी चिनफिंग