राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की एक बार फिर 27 अप्रैल को होगी बैठक

The Prime Minister will once again meet with the Chief Ministers of the states on April 27
राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की एक बार फिर 27 अप्रैल को होगी बैठक
राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की एक बार फिर 27 अप्रैल को होगी बैठक

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक 27 अप्रैल की सुबह होगी । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक बार प्रधानमंत्री मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से कोविड संक्रमण के बाद उपजे हालात पर उनकी राय जानेंगे।

माना जा रहा है कि एक बार राज्यों से फीडबैक के बाद ही केंद्र सरकार आगे की रणनीति तैयार करेगी। इससे पहले भी मोदी ने 11 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की थी, जिसके बाद 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया था।

गौरतलब है राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह चौथी बैठक होगी। पहली बैठक 2 अप्रैल को हुई थी। हालांकि देश के कई इलाकों में 20 अप्रैल से सीमित कामकाज शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि 27 अप्रैल को होने वाली बैठक में कुछ रियायत पर चर्चा हो। साथ ही बैठक में कोविड-19 से लड़ने पर केन्द्र और राज्यों की साझा रणनीति पर भी समीक्षा हो सकती है।

Created On :   22 April 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story