देश में कोरोना के दैनिक मामलों में जबरदस्त उछाल, कुल संख्या 45 लाख के पार

There is a huge jump in the daily affairs of Corona in the country, the total number exceeded 4.5 million
देश में कोरोना के दैनिक मामलों में जबरदस्त उछाल, कुल संख्या 45 लाख के पार
देश में कोरोना के दैनिक मामलों में जबरदस्त उछाल, कुल संख्या 45 लाख के पार
हाईलाइट
  • देश में कोरोना के दैनिक मामलों में जबरदस्त उछाल
  • कुल संख्या 45 लाख के पार

नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 96,551 नए मामलों के साथ जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45,62,414 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से शुक्रवार को इसका खुलासा हुआ।

बीते 24 घंटों में 1,209 मौतें हुईं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा मौत होने के आंकड़ें को दर्शाता है। देश में अब तक 76,271 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

कुल मामलों में से, 9,43,480 सक्रिय हैं, जबकि 35,42,663 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना मामलों में अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में सबसे अधिक 63,95,904 मामले सामने आ चुके हैं और 1,91,753 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं। मंत्रालय के अनुसार, इन राज्यों में सक्रिय मामलों के 60 प्रतिशत से अधिक मामले हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों ने दर्शाया कि रिकवरी दर 77.74 प्रतिशत है, जबकि मत्यु दर 1.68 प्रतिशत हो गई है।

भरतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने गुरुवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 11,63,542 नमूनों के परीक्षण किए, और अब तक कुल 5,40,97,975 नमूनों की जांच हो चुकी है।

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को संयुक्त रूप से लिखा है और उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के सभी नेगेटिव लक्षण वाले मामलों की जांच गोल्ड स्टैंडर्ड आरटी-पीसीआर का इस्तेमाल कर फिर से जांच कराना अनिवार्य है ताकि इस तरह के नेगेटिव लक्षण वाले मामले जांच में न रह जाए और बीमारी न फैले।

मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आग्रह किया है कि वे ऐसे मामलों के मद्देनजर हर जिले में तत्काल निगरानी तंत्र स्थापित करे।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   11 Sep 2020 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story