अमेरिका के आवास और शहरी विकास सचिव को हुआ कोरोना

US Secretary of Housing and Urban Development gets corona
अमेरिका के आवास और शहरी विकास सचिव को हुआ कोरोना
अमेरिका के आवास और शहरी विकास सचिव को हुआ कोरोना
हाईलाइट
  • अमेरिका के आवास और शहरी विकास सचिव को हुआ कोरोना

वाशिंगटन, 10 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के आवास और शहरी विकास के सचिव बेन कार्सन का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। इसकी पुष्टि उनके एक सहयोगी ने की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को सचिव के एक सहयोगी के हवाले से कहा, सचिव कार्सन का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। वह खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि वह प्रभावी चिकित्सा ले पा रहे हैं, जो उनके तेजी से ठीक होने में मददगार है।

69 वर्षीय कार्सन का कथित तौर पर मैरीलैंड के बेथेस्डा में एक सैन्य अस्पताल में परीक्षण किया गया था। इससे कुछ ही दिन पहले व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप समेत प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद मीडोज और कार्सन जैसे बड़े अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

इससे पहले वरिष्ठ सहायक होप हिक्स और स्टीफन मिलर थे, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव केली मैकेनी, आरएनसी के अध्यक्ष रोना मैकडैनियल, रिपब्लिकन सीनेटर माइक ली और थॉम टिलिस, पूर्व सलाहकार केलिनेन कॉनवे और ट्रंप कैंपेन के निदेशक बिल स्टीयन कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   10 Nov 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story