- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Wear PPE kits returning from abroad: Vijayan
दैनिक भास्कर हिंदी: विदेश से लौटने वाले पीपीई किट पहनें : विजयन

हाईलाइट
- विदेश से लौटने वाले पीपीई किट पहनें : विजयन
तिरुवनंतपुरम, 24 जून (आईएएनएस)। केरल में विदेश से लौटने वालों के लिए कोरोना नेगेटिव प्रमाणपत्र रखना अनिवार्य किए जाने के बाद आलोचना का सामना कर रहे राज्य के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने अब एक और फरमान सुना दिया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि विदेश से आने वालों को अब पीपीई किट भी पहनना होगा।
विजयन ने कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह बात कही। इससे पहले, विदेश से आने वालों के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र 20 जून से अनिवार्य किया गया था, लेकिन बाद में तारीख 25 जून के लिए टाल दी गई।
सूत्रों के अनुसार, विजयन ने अब जोर देकर कहा है कि यह सुनिश्चित करना एयरलाइनों की जिम्मेदारी होगी कि आने वाले सभी यात्री पीपीई किट पहनें।
पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी जो विजयन के अव्यावहारिक सुझाव लागू नहीं करने का आग्रह करते आए हैं, उन्होंने मगर नए उनके फैसले का स्वागत किया है।
चांडी ने कहा, हमारी एकमात्र मांग यह है कि लिया गया कोई भी निर्णय व्यावहारिक होना चाहिए। स्वास्थ्य प्रमाणपत्र पर जोर देना अव्यावहारिक था। हमारे लोगों के लिए इसे प्राप्त करना कैसे संभव है, जब मध्य-पूर्व के कई देशों में ऐसी सुविधाएं नहीं हैं? पीपीई किट के संबंध में, हम केरल सरकार से यात्रियों को सुरक्षात्मक चीजें प्रदान करने का आग्रह करते हैं।
वहीं, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि विजयन जैसे शख्स को अंदाजा नहीं है कि वह क्या कर रहे हैं।
यूनियन मुस्लिम लीग के वरिष्ठ नेता व लोकसभा सदस्य पी.के. कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि कोई यह समझने में नाकाम रहा है कि विजयन केरल के प्रवासियों को वापस लाने के संबंध में अव्यावहारिक निर्णय क्यों ले रहे हैं।
उन्होंने कहा, जो कुछ वह कर रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि वह नहीं चाहते हैं कि हमारे प्रवासी लौटें और अब पीपीई किट पहनने का यह नया फरमान आ गया।
केरल में 7 मई से लेकर अब तक 80,000 लोग विदेशों से लौटे हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: क्वारंटीन सेंटर जाकर जांच कराने का आदेश रद्द करें गृहमंत्री : दिल्ली सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में अकेले 23 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं चरणजीव
दैनिक भास्कर हिंदी: आईएमडी ने मॉनसून से पूर्व उत्तरी राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया
दैनिक भास्कर हिंदी: राजनाथ ने व्यापारिक वार्ता बाद मॉस्को में विजय दिवस परेड में हिस्सा लिया
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में गुरुवार को पहुंचेगा मानसून : आईएमडी