India-Pakistan dispute: पाकिस्तान से तनाव के बीच बॉर्डर पर युद्धाभ्यास करेगा भारत, केंद्र सरकार ने जारी किया NOTAM

- पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव
- एलओसी पर युद्धाभ्यास करेगी इंडियन एयरफोर्स
- राफेल और मिराज समेत कई लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारत ने बॉर्डर पर एक बड़े हवाई युद्धाभ्यास के लिए NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है। इंडियन एयरफोर्स बुधवार और गुरुवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर रेगिस्तानी इलाके और आस-पास के क्षेत्रों में अभ्यास करेगी। इसमें राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 समेत कई लड़ाकू विमान शामिल होंगे। केंद्र सरकार ने यह फैसला हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर लिया गया है।
एलओसी पर उड़ान भरेंगे लड़ाकू विमान
7 मई यानि बुधवार को यह अभ्यास भारत-पाक सीमा (एलओसी) के पास आयोजित होगा। इस एक्सरसाइज में राफेल और मिराज समेत कई लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही इस दौरान राडार सिस्टम्स और अन्य सामरिक उपकरणों की तैनाती भी की जाएगी।
क्या है NOTAM?
NOTAM यानी नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम, यह एक तरह का नोटिस है जो पायलटों, एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों को संभावित खतरों के बारे में सूचित करता है। जिससे कि अभ्यास के दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान न हो पाए। इसको आयोजित करने का मकसद सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी प्रदान करना है। इस नोटिस को इंटरनेशनल नागरिक उड्डयन संगठन यानि आईसीएओ के मानकों के मुताबिक जारी किया जाता है। यह उड़ान योजना बनाने में अहम भूमिका निभाता है।
बता दें कि बुधवार को ही पूरे देश में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल (नागरिक सुरक्षा अभ्यास) कराने के निर्देश भी केंद्र सरकार द्वारी जारी किए गए हैं। इसका मकसद इमरजेंसी से निपटने की राष्ट्रीय तैयारी का परीक्षण करना है।
Created On :   6 May 2025 7:45 PM IST