Trade Deal: भारत पर 25% टैरिफ लगा कर दुश्मन देश से हाथ मिलाने चला अमेरिका, पाकिस्तान के साथ की बड़ी ट्रेड डील

भारत पर 25% टैरिफ लगा कर दुश्मन देश से हाथ मिलाने चला अमेरिका, पाकिस्तान के साथ की बड़ी ट्रेड डील
  • अमेरिका-पाक के बीच ट्रेड डील
  • पाकिस्तान के साथ तेल भंढारों के विकास के सिलसिले में समझौता- ट्रंप
  • साउथ कोरिया पर 25% टैरिफ का एलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक ओर अमेरिका ने भारत पर 25 परसेंट भारी टैरिफ लगा कर बड़ा झटका दिया है। तो दूसरी तरफ उसने भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ ट्रेड डील साइन कर ली है। इसकी जानकारी अमेरिका के राष्ट्रपति ने खुद गुरुवार (31 जुलाई) को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। ट्रंप ने कहा कि यूएस और पाकिस्तान के बीच तेल भंढारों के विकास के सिलसिले में समझौता हुआ है। इसी के साथ, उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका ने साउथ कोरिया पर 25 परसेंट टैरिफ का एलान किया है।

यह भी पढ़े -कान खोलकर सुन लें, 22 अप्रैल से 16 जून तक पीएम मोदी-ट्रंप में कोई बातचीत नहीं हुई जयशंकर की विपक्ष को दो टूक

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर कहा कि हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत पाकिस्तान और अमेरिका अपने विशाल तेल भंडार को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम उस तेल कंपनी का चयन कर रहे हैं जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी। कौन जाने, हो सकता है कि वे किसी दिन भारत को तेल बेचें! उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह, अन्य देश भी टैरिफ में कमी के प्रस्ताव दे रहे हैं। इन सब से हमारे व्यापार घाटे को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी। उचित समय पर एक पूरी रिपोर्ट जारी की जाएगी। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद। अमेरिका को फिर से महान बनाएं!

साउथ कोरिया पर 25% टैरिफ

ट्रंप ने साथउ कोरिया पर 25 परसेंट टैरिफ का एलान किया है। उन्होंने कहा कि आज हम व्हाइट हाउस में व्यापार समझौतों पर काम करने में बहुत व्यस्त हैं। मैंने कई देशों के नेताओं से बात की है, और वे सभी अमेरिका को "बेहद खुश" करना चाहते हैं। मैं आज दोपहर दक्षिण कोरियाई व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मिलूंगा। दक्षिण कोरिया पर अभी 25% टैरिफ है, लेकिन उनके पास इस टैरिफ को कम करने का प्रस्ताव है। मुझे यह जानने में दिलचस्पी होगी कि वह प्रस्ताव क्या है।

Created On :   31 July 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story