अपकमिंग शो: एक बार फिर वापस आ रही हैं तुलसी वीरानी, जान लें कब और कहां देख सकते हैं शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

- एक बार फिर वापस आ रही हैं तुलसी वीरानी
- जान लें कब और कहां देख सकते हैं क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्मृति ईरानी एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। उनका शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर लौट रहा है। फैंस दोबारा उन्हें पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं। क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की जब से अनाउंसमेंट हुई है तब से लोगों में इसे लेकर बहुत ज्यादा क्रेज है। वहीं आज से क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 शुरू होने जा रहा है। आप शो का पहला एपिसोड मिस नहीं करना चाहते हैं तो बताते हैं कि इसे कब और कहां देख सकते हैं।
कब और कहां देखें क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का टेलिकास्ट आज रात को स्टार प्लस पर 10:30 बजे होने वाला है। शो को टीवी के साथ ऑनलाइन भी देखा जा सकता है। जियोहॉटस्टार पर भी क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का प्रीमियर होगा। इसके अलावा जियो टीवी पर भी इस शो को देख सकते हैं बस अब फैंस को रात के 10:30 बजने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में स्मृति ईरानी के साथ और भी कई पुराने एक्टर्स वापसी कर रहे हैं। कुछ नई एंट्री भी शो में देखने को मिलेगी। स्मृति ईरानी के साथ शो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, अमर उपाध्याय, ऋतु चौधरी और कमालिका गुहा ठाकुरता नजर आने वाले हैं।
ये है नई स्टारकास्ट
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अमन गांधी, रोहित सुचांती, तनिषा मेहता, अंकित भाटिया, प्राची सिंह, बरखा बिष्ठ भी नजर आने वाले हैं। इन नए चेहरों को देखना भी काफी दिलचस्प होने वाला है। एकता कपूर ने कुछ समय पहले शो का पहला प्रोमो शेयर किया था। जिसके बाद से लोगों में एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा है।
Created On :   29 July 2025 5:46 PM IST