America's attack on Iran: ईरान पर एक बार फिर से अटैक करने को तैयार अमेरिका! हमले को लेकर मिले ये 5 संकेत

By - Bhaskar Hindi |3 Oct 2025 8:56 PM IST
अमेरिका और ईरान के बीच यूरेनियम को लेकर तनाव बना हुआ है। ट्रंप का कहना है कि ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन यह घोषणा करे कि वे यूरेनियम को संवर्धित नहीं करेंगे।
डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान पर एक बार फिर से इजरायल और अमेरिका हमला कर सकता है। इसके पहले जून माह में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हवाले से जानकारी सामने आई थी कि उनकी सेना ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु जगहों पर अटैक किया है। लेकिन, अब दोबारा से वॉशिंगटन और तेहरान से संकेत मिल रहे हैं कि वह कुछ ईरान में बड़ा करने वाले हैं। हालांकि, अमेरिका का यह अटैक सफल नहीं हो सका था।
बता दें कि अमेरिका और ईरान के बीच यूरेनियम को लेकर तनाव बना हुआ है। ट्रंप का कहना है कि ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन यह घोषणा करे कि वे यूरेनियम को संवर्धित नहीं करेंगे। बता दें कि संवर्धित यूरेनियम से ही परमाणु बम का निर्मणा किया जाता है।
इजरायल और अमेरिका से मिले ये संकेत
- पहला संकेत, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची हाल ही के दिनों में यूरोपीय देशों के मंत्रियों के साथ अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ से मिलना चाहते थे। इस दौरान उनका प्रयास यह था कि यूरेनियम वार्ता को दोबारा से बहाल करना था। लेकिन, विटकॉफ ने उनसे मिलने के लिए इनकार कर दिया था। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर ईरान यूरेनिय संवर्धन को नष्ट करने पर निर्णय नहीं लेता है, तब तक उससे कोई बातचीत नहीं होगी। इतना ही नहीं अमरिका ने बीते गुरुवार को ईरान से यहां तक कह दिया था कि अब आगे बात मिसाइल निर्माण को लेकर भी की जाएगी। इसका सीधा मतलब ये है कि ज्यादा संख्या में मिलाइलों का निर्माण नहीं कर सकता है।
- अमेरिका ने इस वक्त अपने एक दर्जन से ज्यादा KC-135 स्ट्रैटोटैंकर विमानों को मध्य पूर्व के बेस की तरफ तैनात कर दिया गया है। पिछली बार भी अमेरिका ने ईरान पर हमला किया था तो इन्हीं विमानों का मूवमेंट देखने को मिला था।
- इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल के दिनों में एक बड़ा बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमे जानकारी है कि ईरान ने यूरेनियम को कहां पर छुपाकर रखा है। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे है कि इजरायल ईरान पर हमले की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, ईरान के पास कुल 400 किलोग्राम से ज्यादा का संवर्धित यूरेनियम है, इससे 10 परमाणु बम आसानी से बनाए जा सकते हैं।
- ईरानी राष्ट्रपति ने सुप्रमी लीडर खामेनेई को एक प्रस्ताव भेजा था, इसमें बताया गया कि तुरंत ही तेहरान से ईरान की राजधानी को अलग किया जाए। उन्होंने इसका कारण पानी बताया है। लेकिन, जानकारों का मानना है कि यह निर्णय अमेरिका और इजरायल के संभाविक हमले को देखते हुए लिया गया है।
- ईरानी नेता मोहम्मद रेजा शाह पहेलवी खामेनेई के तख्तापलट की कवायद में जुटे हुए है। इसलिए उन्होंने विपक्षी संगठनों को दोबार से एकजुट होने को कहा है। उनके शासन में भी इस्लामिक क्रांति हुई थी। इसके बाद खुमैनी और खामेनेई के हाथ ईरान की सत्ता लगी थी। लेकिन, अब वे फिर से सत्ता काबिज करने के लिए जुट गए है और लगातार पश्चिमी देशों और अमेरिका के संपर्क में है।
Created On :   3 Oct 2025 8:56 PM IST
Next Story