Bangladesh Protest: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले जारी, हिदू व्यापारी की सरेआम हत्या, छात्रों ने मोहम्मद यूनुस सरकार पर उठाए सवाल

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले जारी, हिदू व्यापारी की सरेआम हत्या, छात्रों ने मोहम्मद यूनुस सरकार पर उठाए सवाल
  • लोग जबरन वसूली करने लगे
  • दोनों पक्षों में कहासुनी
  • बांग्लादेश में हो रहा विरोध प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश में एक हिंदू व्यापारी की निर्मम हत्या कर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देशभर में हंगामा शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक, राजधानी ढाका में कबाड़ करोबारी लाल चंद सोहाग को बेरहमी से पीटा गया, इसके बाद उनके शव पर अपराधी नाचते रहे। ये घटना ऐसे समय पर हुई है, जब देश की मोहम्मद यूनुस सरकार पर अल्पसंख्यों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

आरोपियों ने कारोबारी को दी दर्दनाक मौत

पुराने ढाका के मिटफोर्ड में स्थित हॉस्पिटल के सामने लाल चंद सोहाग से कुछ लोग जबरन वसूली करने लगे। फिर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। इस बीच कुछ आरोपियों ने उसे घेर लिया और फिर कंक्रीट के स्लैब से पिटाई करना शुरू कर दी। इस वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। इतना ही नहीं सोहाग के मारे के बाद उसके शव पर आरोपी नाचते रहे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इन कॉलेजों के छात्र कर रहे विरोध प्रदर्शन

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ढाका के कई विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बीते शनिवार को प्रदर्शन किया। ढाका विश्वविद्यालय और जगन्नाथ विश्वविद्यालय के छात्र ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया, जबकि BRAC यूनिवर्सिटी, ईस्ट वेस्ट यूनिवर्सिटी, NSU और सरकारी ईडन कॉलेज के छात्रों ने रैली निकाली। इस रैली में छात्रों ने सरकार से सवाल पूछा - 'जब जबरन वसूली करने वाले खुलकर हिंसा कर रहे हैं, तो अंतरिम सरकार क्या कर रही है?'

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों के किया गिरफ्तार

इस मामले में मृतक की बहन मंजुआरा बेगम ने ढाका पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें 19 नामजद आरोपियों के नाम और 15-20 अज्ञात हमलावरों को आरोपी बनाया गया है। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच ने रविवार तड़के नेट्रोकोना जिले में दबिश देकर दो भाइयों सजीब और राजीब सहित 7 आरोपियों के गिरफ्तार किया हैं।

इन लोगों पर हत्या का संदेह

बांग्लादेश के एक बंगाली भाषा का प्रथम अलो अखबार के मुताबिक, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर कोरोबारी की हत्या करने का शक है। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मृतक पहले इस पार्टी का सदस्य था। इस घटना के बाद पार्टी ने सफाई देते हुए कहा कि लिंचिंग में शामिल चार सदस्यों को तत्काल पार्टी से बाहर कर दिया है।

Created On :   13 July 2025 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story