Nuclear Tests: ट्रंप ने इस बार किया चौंकाने वाला दावा, कहा- ये चार देश कर रहे चोरी-चुपके न्यूक्लियर टेस्ट

ट्रंप ने इस बार किया चौंकाने वाला दावा, कहा- ये चार देश कर रहे चोरी-चुपके न्यूक्लियर टेस्ट
रूस तथा उत्तर कोरिया के अलावा, चीन और पाकिस्तान चुपके से परमाणु परीक्षण कर रहे हैं। ये ट्रंप का बयान हाल ही में हुई चीन के साथ सफल व्यापार समझौते के बाद आया है।

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार ट्रंप का दावा चौंकाने वाला सामने आया है। उनका कहना है कि रूस तथा उत्तर कोरिया के अलावा, चीन और पाकिस्तान चुपके से परमाणु परीक्षण कर रहे हैं। ये ट्रंप का बयान हाल ही में हुई चीन के साथ सफल व्यापार समझौते के बाद आया है।

ट्रंप ने अमेरिकी सेना के आदेश को बताया सही

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सीबीएस न्यूज के साथ किए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने 33 साल के स्थगन वाले अमेरिकी सेना के परमाणु परीक्षण करने वाले आदेश को सही बताया है।

भारत के लिए ट्रंप का यह दावा गंभीर चिंताजनक विषय माना जा रहा है। क्योंकि उसके चीन और पाकिस्तान दोनों ही परमाणु-सशस्त्र प्रतिद्वंद्वियों का सामना कर रहा है। उनका कहना है कि जो भी देश परमाणु हरथियार रख रहे हैं, वे गुप्त रूप से इनका परीक्षण कर रहे हैं।

ट्रंप ने ये भी किया दावा

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "रूस परीक्षण कर रहा है और चीन परीक्षण कर रहा है, लेकिन वे इसके बारे में बात नहीं करते।" उन्होंने पाकिस्तन पर भी यही आरोप लगाए हैं और कहा, "निश्चित रूप से उत्तर कोरिया परीक्षण कर रहा है। पाकिस्तान परीक्षण कर रहा है।" उन्होंने आगे दावा करते हुए कहा कि ये टेस्ट इतने भीतर तक होते ही कि उनका पता लगाना बहुत मुश्किल होता है।

भारत पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का दावा

ट्रंप ने इसी इंटरव्यू में दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच मई में परमाणु युद्ध होने वाला था, लेकिन इसे व्यापार और टैरिफ की धकमी देकर रोकने का काम किया था। उन्होंने आगे बताया, "अगर ट्रंप शामिल नहीं होते, तो लाखों लोग मारे गए होते... यह एक बुरा युद्ध था। हर जगह जेट्स गिराए जा रहे थे। मैंने उन दोनों से कहा, अगर तुम लोग नहीं रुके तो अमेरिका के साथ कोई कारोबार नहीं करोगे।"

Created On :   3 Nov 2025 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story