Trump on Nuclear Test: 'चीन-रूस कर रहे न्यूक्लियर टेस्टिंग', डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर आया चीन का रिएक्शन, जानें क्या कहा

- अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान
- चीन-रूस के न्यूक्लियर टेस्टिंग होने का किया दावा
- जानें ड्रैगन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर क्या कहा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन और रूस को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा है कि चीन और रूस मिलकर अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्टिंग कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दावे पर अब चीन ने प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि वह एक जिम्मेदार परमाणु-संपन्न देश है।
यह भी पढ़े -'पिता का नाम छिपाने में क्यों शर्म आ रही', तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री मोदी की तीखी टिप्पणी
चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के दावाे को किया खारिज
इस बारे में न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट ने ट्रंप के दावे पर प्रतिक्रिया दी। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा, "वह एक जिम्मेदार परमाणु-हथियार संपन्न देश है। बीजिंग ने आगे कहा कि उसने हमेशा आत्मरक्षा परमाणु रणनीति को बरकरार रखा है और परमाणु परीक्षण रोकने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन किया है।"
ट्रंप ने दावा किया था कि रूस और चीन जैसे देशों ने अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट किए हैं। इनके बारे में आम जनता को जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिका भी ऐसा ही करेगा। उन्होंने कहा, 'हम अकेले ऐसे देश हैं जो परीक्षण नहीं करते और मैं अकेला ऐसा देश नहीं बनना चाहता जो परीक्षण न करे।'
यह भी पढ़े -इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर पर सरकार का ध्यान, पीएम मोदी के नेतृत्व में जारी अभियान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
ट्रंप ने रूस और चीन के न्यूक्लियर टेस्ट करने का किया दावा
अमेरिकी चैनल सीबीएस को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, 'रूस टेस्टिंग कर रहा है, चीन टेस्टिंग कर रहा है, लेकिन वे इस बारे में बात नहीं करते।' इसके अलावा ट्रंप ने परमाणु परीक्षण करने वाले देशों में उत्तर कोरिया और पाकिस्तान के नाम की भी चर्चा की।
यूएस राष्ट्रपति ने यह भी दावा किया कि अमेरिका के पास किसी भी देश से ज्यादा परमाणु हथियार हैं। उन्होंने दावा किया कि हमारे पास दुनिया को 150 बार उड़ाने के लिए पर्यापत्त परमाणु हथियार हैं। उन्होंने कहा, 'रूस के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं और चीन के पास भी बहुत सारे होंगे। उनके पास कुछ हैं।'
ट्रंप ने कहा, 'हमारे पास किसी भी अन्य देश से ज्यादा परमाणु हथियार हैं और मुझे लगता है कि हमें परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए कुछ करना चाहिए। मैंने राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी, दोनों के साथ इस पर चर्चा की है।'
Created On :   3 Nov 2025 5:36 PM IST












