विमान हादसा: चीन में लापता रूस का यात्री विमान क्रैश, प्लेन में सवार सभी 49 लोगों की मौत

- गंतव्य स्थल से कुछ किलोमीटर पहले टूटा संपर्क
- एयर ट्रैफिक कंट्रोल का विमान से टूटा संपर्क
- साइबेरिया स्थित अंगारा एयरलाइंस का प्लेन, 49 यात्री सवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन में लापता हुआ रूसी विमान क्रैश हो गया। जिसमें सवार सभी 49 लोगों की मौत हो गई। रूसी प्लेन में 49 यात्री सवार थे। विमान में 43 यात्री, जिनमें पांच बच्चों समेत क्रू के 6 मेंबर सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंगारा एयरलाइंस का प्लेन अमूर क्षेत्र के टिंडा जा रहा था। स्थानीय आपातकाली मिनिस्ट्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लेन खाबरोवस्क, ब्लागोवेशचेंस्क होते हुए टिंडा जा रहा था। ये इलाका चीन के नजदीक है। टिंडा पहुंचने से पहले वह रडार से गायब हो गया और उसका संपर्क टूट गया । आपको बता दें टिंडा शहर रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 6600 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित है।
रॉयटर्स के अनुसार विमान रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में उड़ रहा था। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार रूस के एक स्थानीय अधिकारी का कहना है कि रूसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल का विमान से संपर्क पूर्वी अमूर क्षेत्र में टूटा। यह इलाका रूस और चीन की सीमा पर है। जो विमान लापता हुआ है वह साइबेरिया स्थित अंगारा एयरलाइंस का बताया जा रहा है।
स्थानीय गवर्नर वेसिली ओरलोव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि विमान की तलाश की जा रही है। जिस समय प्लेन का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूटा, उस टाइम विमान अपने गंतव्य स्थल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर था।
Created On :   24 July 2025 2:04 PM IST