तख्तापलट के बाद आम चुनाव: दिसंबर 2025 तक बांग्लादेश में होनी है पूरी चुनावी तैयारियां , मोहम्मद यूनुस ने अधिकारियों को दिए निर्देश

- बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस
- यूनुस ने गृह मंत्रालय को विशेष रूप से निर्देश दिया
- अगले साल रमजान (मध्य मार्च) से पहले 13वां राष्ट्रीय चुनाव कराने की प्लानिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने चुनाव संबंधी सभी तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए है। आपको बता दें बांग्लादेश में इस साल के अंतिम महीने दिसंबर तक चुनावी तैयारियां पूरी करनी है। चुनावी तैयारी के बाद मार्च तक बांग्लादेश में आम चुनाव होने है। यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने मीडिया को संबोधित करते बताया कि यूनुस ने गृह मंत्रालय को विशेष रूप से निर्देश दिया है कि चुनावी तैयारियों के तहत सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ट्रैनिंग पूरी की जाए।
आलम ने कहा, ‘‘यूनुस ने सभी संबंधित पक्षों से दिसंबर तक सभी प्रकार की चुनावी तैयारियां पूरी करने को कहा है ताकि अगले साल रमजान (मध्य मार्च) से पहले 13वां राष्ट्रीय चुनाव कराया जा सके। इलेक्शन की इन तैयारियों में कई कार्य शामिल हैं, जिनमें पुलिस, अर्धसैनिक बल ‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश’ और तटरक्षक बल में 17,000 कर्मियों की भर्ती शामिल है। आलम ने कहा मुख्य सलाहकार ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों को चुनाव से पहले कानूनों को कड़ाई से लागू करने को कहा है।
सरकारी समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी(बीएनपी), छात्रों के नेतृत्व वाली नवगठित नेशनल कैम्पस पार्टी (एनसीपी), जमात-ए-इस्लामी और अन्य इस्लामी पार्टियों के बीच चुनाव में कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की गैर मौजूदगी में मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभर रही बीएनपी शीघ्र मतदान कराये जाने की मांग कर रही है।
Created On :   10 July 2025 1:21 PM IST