बांग्लादेश सियासत: पहले शेख हसीना सरकार गिराने में निभाई अहम भूमिका, अब नई पार्टी घोषणा, छात्र नेता नाहिद इस्लाम किसकी बढ़ाएंगे टेंशन

- शेख हसीना सरकार गिराने में निभाई अहम भूमिका
- अब नई पार्टी बनाने का किया ऐलान
- छात्र नेता नाहिद इस्लाम किसकी बढ़ाएंगे टेंशन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की सियासत में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। बीते साल अगस्त महीने में शेख हसीना सरकार को आंदोलनकारियों से संघर्ष का सामना करना पड़ा। जिसके चलते शेख हसीना की सरकार गिर गई और उन्हें बांग्लादेश छोड़कर भारत की राजधानी दिल्ली में शरण लेना पड़ा। जिस आंदोलनकारी छात्र ने हसीना सरकार के खिलाफ संघर्ष की अगुवाई किया था, उसमें से एक छात्र नेता नाहिद इस्लाम था। वह अब खुद सियासी मैदान में उतर रहा है। राष्ट्रीय नागरिक कमेटी और छात्र आंदोलन के संयुक्त प्रयास से बांग्लादेश में एक नए राजनीतिक दल राष्ट्रीय नागरिक पार्टी (एनसीपी) के गठन की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
नाहिद इस्लाम को मिली बड़ी जिम्मेदारी
नाहिद इस्लाम के हाथों में नई पार्टी की कमान सौंपी गई है। नाहिद इस्लाम हाल ही में अंतरिम सरकार से अपना इस्तीफा दिया है। उन्हें पार्टी का मुख्य संयोजक बनाया गया है। जबकि, राष्ट्रीय नागरिक कमेटी के सदस्य सचिव अख्तर हुसैन को महासचिव का पद दिया गया है और नासिरुद्दीन पटवारी को मुख्य संयोजक होंगे। वहीं, सामंथा शारमिन वरिष्ठ संयुक्त संयोजक की भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा अब्दुल हन्नान माशूद, हसनात अब्दुल्ला, सारजिस आलम और सालेहुद्दीन सिफात को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
किसकी बढ़ेगी टेंशन
बांग्लादेश की राजनीति में एक सवाल यह भी हो रहा है कि नई पार्टी बनाने के पीछे नोबेल पुरस्कार विजेता और अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का हाथ है? विपक्षी दल बीएनपी पहले ही दावा कर चुका है कि यूनुस एक नए राजनीतिक दल की नींव रखने में जुटे हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले पर यूनुस ने किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है। हालांकि, माना जा रहा है कि छात्र नेता नाहिद इस्लाम के नई पार्टी के ऐलान से बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस की भी मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।
नई पार्टी के बनने से शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग को बड़ा झटका लगने वाला है। राष्ट्रीय नागरिक पार्टी की जड़ें उन आंदोलन से जुड़ी हैं, जिन्होंने सत्ताधारी दल के खिलाफ जमकर आवाज उठाने का काम किया है। साथ ही, इससे बीते साल शेख हसीना सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया।
Created On :   28 Feb 2025 2:59 PM IST