Elon Musk's Party: अमेरिका में एलन मस्क बनाएंगे तीसरी पार्टी, टेस्ला मालिक की बड़ी घोषणा, मुश्किल में ट्रंप?

अमेरिका में एलन मस्क बनाएंगे तीसरी पार्टी, टेस्ला मालिक की बड़ी घोषणा, मुश्किल में ट्रंप?
मस्क का बड़ा एलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रईस कारोबारी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क, अमेरिका में तीसरे राजनीतिक दल बनाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी घोषणा की है। मस्क के इस फैसले ने रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स पार्टी की मुश्किल बढ़ा दी है। आपको बता दें कि, मस्क ने यह एलान ऐसे समय पर किया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वन बिग व्यूटीफुल बिल पर साइन कर अमेरिका को नया टैक्स कानून दिया।

यह भी पढ़े -Tecno Spark 40 Pro+ दुनिया के पहले मीडियाटेक हीलियो G200 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

मस्क ने क्या कहा?

एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट के जरिए पार्टी बनाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि कोलकाता गैंगरेप केस भाजपा नेता दिलीप घोष का सवाल, 'जब यूनियन का चुनाव नहीं तो कॉलेज में दफ्तर क्यों?' उन्होंने यह भी कहा कि, 2 से 1 के अनुपात में, आप एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और आपको यह मिल जाएगी! जब हमारे देश को बर्बादी और भ्रष्टाचार से दिवालिया बनाने की बात आती है, तो हम एक पार्टी प्रणाली में रहते हैं, लोकतंत्र में नहीं। आज, अमेरिका पार्टी आपको आपकी आज़ादी वापस दिलाने के लिए बनाई गई है।

कारोबारी ने किया पोल

एलन मस्क ने हाल ही में एक पोल किया था। इसमें पूछा गया था कि क्या हम अमेरिका पार्टी बनाएं? आंकड़ों के मुताबिक, 65.4% लोगों ने इसका समर्थन और 34.6% ने इसका विरोध किया था।

मस्क ने दिया था पद से इस्तीफा

हाल ही में एलन मस्क ने कार्यकाल खत्म होने से एक दिन पहले Department of Government Efficiency (DOGE) प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। मस्क का काम सरकार के व्यर्थ में हो रहे खरचों को कम करना था। हालांकि उनको ट्रंप की नीतियां कुछ खास पसंद नहीं आ रही थीं। भारी टैक्स से उनकी कंपनी टेस्ला को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा था। यही वजह है कि उन्होंने पद छोड़ा। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप की भी प्रतिक्रिया आई थी। उन्होंने कहा था कि मस्क हमेशा हमारे साथ रहेंगे और हर प्रकार से सहयोग करेंगे।

Created On :   6 July 2025 8:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story