यमन: हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर दागी कई मिसाइल, इजराइली सेना ने मिसाइलों को मार गिराया

हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर दागी कई मिसाइल, इजराइली सेना ने मिसाइलों को मार गिराया
  • यरुशमल और अन्य इलाकों में हवाई हमले के सायरन बजने लगे
  • ईरान समर्थित हूतियों ने लाल सागर में जहाजों पर किए हमले
  • अमेरिका ने बमबारी पर लगाई थी रोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइली सेना ने यमन के हूती विद्रोहियों की ओर से रविवार को इजराइल पर दागी गई कई मिसाइलों को मार गिराया। मिसाइल हमलों की वजह से यरुशमल और अन्य इलाकों में सायरन बजने लगे। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ऐलान के बाद यमन के हूती विद्रोहियों पर पिछले दिनों बमबारी बंद कर दी थी। इसके पीछे की मुख्य वजह ये थी कि हूती विद्रोहियों ने ट्रंप प्रशासन से अब और लड़ाई नहीं लड़ने का वादा किया था। हूतियों ने कहा हम लड़ाई नहीं चाहते। उहूतियों ने वचन दिया है कि वह अब समुद्री गलियारे पर जहाजों पर हमला बंद कर देंगे। क्योंकि ट्रंप ने हूतियों पर ताकतवर हमले की बात कही थी, इसी डर से हूतियों ने हथियार डाल दिए थे।

मिसाइली हमलों को किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिली है। युद्ध की शुरुआत के बाद से हवाई अड्डे पर यह मिसाइल हमला पहली बार हुआ। हालांकि, एक घंटे बाद हवाई यातायात शुरू हो गया, लेकिन हमले के कारण कई एयरलाइनों को कैंसिल करना पड़ा।

आपको बता दें ईरान समर्थित हूतियों ने लाल सागर में इजराइल के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय जहाजों पर लगातार मिसाइल हमले किए। इससे पहले हूती विद्रोहियों ने इजराइल के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मिसाइल से हमला किया था। इस हमले में चार लोग थोड़े से घायल हो गए। हवाई अड्डे पर यह हमला इजराइली कैबिनेट मंत्रियों द्वारा गाजा में युद्ध बढ़ाने के लिए किए गए मतदान के कुछ घंटे बाद हुआ।

Created On :   25 May 2025 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story