Israel Vs Yemen: इजराइल ने यमन में किया घातक हवाई हमला, 2 बंदरगाहों को किया बुरी तरह क्षतिग्रस्त

इजराइल ने यमन में किया घातक हवाई हमला, 2 बंदरगाहों को किया बुरी तरह क्षतिग्रस्त
  • हूती आतंकवादी समूह के नियंत्रण में थे बंदरगाह
  • इजरायल के रक्षा मंत्री ने हमले की पुष्टि की है
  • इजरायल ने मार्च के बीच में सीजफायर तोड़ा था

डिजिटल डेस्क, दीर अल-बलाह। इजराइल (Israel) ने आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखे हुए यमन (Yemen) में शुक्रवार को बड़ा हमला किया है। यहां इजराइली सेना ने हूती आतंकवादी समूह के नियंत्रण वाले 2 बंदरगाहों (होदेदा और सालिफ) को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल कैट्ज ने इस हमले की पुष्टि की है। साथ ही हूती नेता को मारने की कसम खाई है। दावा किया गया कि, इन दोनों बंदरगाहों का उपयोग हूती द्वारा हथियार ले जाने के लिए किया जाता था।

आपको बता दें कि इजरायल ने मार्च के बीच में 6 सप्ताह का सीजफायर तोड़ा था। इसी के साथ उसने फिर से गाजा में हमले शुरू कर दिए थे। इजरायल का कहना है कि, बंधकों को रिहा कराने के लिए हमास पर सैन्य दबाव डालना जरूरी है और सही तरीका भी।

करीब 130 से अधिक लोगों की मौत

आपको बता दें कि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पश्चिम एशिया दौरे के बाद यह हमला हुआ है। हालांकि, बंदरगाहों पर किए गए हमले में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। लेकिन, इस हवाई हमले से पहले इजराइली सेना ने गाजा पर भी जबरदस्त प्रहार किए, जिसमें करीब 108 लोगों की मौत हो गई। यहां दीर अल-बला के बाहरी इलाकों और खान यूनिस शहर में गुरुवार की रात से शुक्रवार की सुबह तक इजरायल ने तेज हमले किए थे।

इजराइल द्वारा किए गए इन हमलों के बाद गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि, शुक्रवार के हवाई हमलों में 27 महिलाएं और 31 बच्चे मारे गए तथा सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल द्वारा किए गए बीते कुछ दिनों से जारी हमलों में कम से कम 130 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

इजराइल पीएम ने दी चेतावनी

इस हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि, हमारे पायलटों ने हूती आतंकियों के दो ठिकानों पर सफल हमला किया है। उन्होंने हूती नेतृत्व को चेतावनी भी दी थी और कहा था कि, हम हौथियों को और नुकसान पहुंचाएंगे, जिसमें उनके नेता और वो बुनियादी ढांचा शामिल है, जिससे वे हमें नुकसान पहुंचाते हैं।

Created On :   17 May 2025 9:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story