India-Pakistan ceasefire: शहबाज शरीफ ने फिर दी गीदड़भभकी, बोले - 'पाकिस्तान अमन पसंद देश, लेकिन अपनी रक्षा के लिए...'

शहबाज शरीफ ने फिर दी गीदड़भभकी, बोले - पाकिस्तान अमन पसंद देश, लेकिन अपनी रक्षा के लिए...
  • 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हुआ
  • पाकिस्तान में यौम-ए-तशक्कुर (धन्यवाद करने का दिन) का जश्न मनाया गया
  • ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ के घर गए पीएम शरीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करीब 4 दिन सीमा पर चले संघर्ष के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हो गया। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत को गीदड़भभकी दी जा रही है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने शुक्रवार (16 मई, 2025) को यौम-ए-तशक्कुर (धन्यवाद करने का दिन) का जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी सेना को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत को एक बार फिर खोखली धमकी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक शांति प्रिय देश है और अपनी आत्मरक्षा में करारा जवाब देना जानता है।

इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री आवास में आयोजित यौम-ए-तशक्कुर के मौके पर शहबाज शरीफ ने कहा, 'पाकिस्तान एक अमन पसंद मुल्क है, लेकिन वह अपनी रक्षा के लिए करारा जवाब देने का अधिकार रखता है।' इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी सेना की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि PAK आर्मी ने देश के सैन्य इतिहास में स्वर्ण अध्याय लिख दिया है।

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, यौम-ए-तशक्कुर के अवसर पर इस्लामाबाद में 31 तोपों की सलामी और प्रांतों की राजधानियों में 21 तोपों की सलामी के साथ दिन की शुरुआत हुई। इस दौरान पूरे देश में विशेष दुआएं मांगी गईं और सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता जताने के लिए रैलियां भी आयोजित की गईं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ के घर गए और शोक व्यक्त किया। इस दौरान उनके साथ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर और सूचना मंत्री अत्ताउल्ला तारड़ भी मौजूद थे।

वहीं, इस मौके पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और देश के हितों पर कभी समझौता नहीं करेगा।

Created On :   17 May 2025 3:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story