Giorgia Meloni At EU Summit: अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने घुटनों पर बैठकर जॉर्जिया मेलोनी का किया स्वागत, पहली बार नहीं पहले भी कर चुके हैं ऐसा, वायरल हुआ वीडियो

- अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने घुटनों पर बैठकर जॉर्जिया मेलोनी का किया स्वागत
- पहली बार नहीं पहले भी कर चुके हैं ऐसा
- यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी कमेटी में हिस्सा लेने पहुंची पीएम मेलोनी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी अकसर चर्चा में बनी रहती हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गई हैं। बता दें, मेलोनी एक समिट में शामिल होने के लिए तिराना पहुंची थी। जैसे ही वह वहां पहुंची अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने उनका स्वागत किया। लेकिन पीएम रामा ने जिस अंदाज में उनका वेलकम किया वह काफी मजेदार था। उनका वेलकम करने का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आया जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो आग की तरह फैलने लगा।
दरअसल, अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत घुटनों पर बैठकर किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पीएम मेलोनी समिट में हिस्सा लेने के लिए रेड कार्पेट पर चलती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान पीएम एडी रामा हाथों में छाता लिए मेलोनी की तरफ बढ़ते हैं और अचानक अपने घुटनों पर बैठकर मेलोनी का स्वागत करते हैं। जानकारी के लिए बता दें, पीएम मेलोनी यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी कमेटी में हिस्सा लेने के लिए तिराना पहुंची।
पहले भी हो चुका है ऐसा
बताते चलें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने पीएम मेलोनी का स्वागत इस अंदाज में किया हो। ऐसा ही एक वाक्या आज से तीन महीने पहले भी सामने आ चुका है। दरअसल, यूएई में हुए फ्यूचर एनर्जी समिट के दौरान भी उन्होंने पीएम मेलोनी का इसी अंदाज में स्वागत किया था।
Created On :   16 May 2025 11:48 PM IST