फैक्ट चेक: जॉर्जिया के मार्केट में लगी आग का वीडियो 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम पर वायरल, रिवर्स सर्च में पता चला सच

जॉर्जिया के मार्केट में लगी आग का वीडियो ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर वायरल, रिवर्स सर्च में पता चला सच
  • इमारतों में लगी भीषण आग
  • जॉर्जिया का वीडियो वायरल
  • 7 मई की नहीं है क्लिप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। यह वही अभियान है जिसके तरह भारत ने पाकिस्तान से 22 अप्रैल के आतंकी हमले का बदला 7 मई को लिया। इसके तहत पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बना कर मिट्टी में मिला दिया गया। इस एयरस्ट्राइक में 100 से भी ज्यादा आतंकियों की मौत हो गई। फिलहाल इसी ऑपरेशन के नाम पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। जिसमें बिल्डिंग्स में भीषण आग लगी हुई नजर आ रही है। यूजर्स का दावा है कि यह मंजर आतंकियों के शिविरों पर हमले के बाद का है। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। यह घटना जॉर्जिया की मार्केट की है जहां आग लगी थी।

क्या हो रहा है वायरल?

'kushwaha_creation_97'नामक इस्टाग्राम यूजर ने 7 मई को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- भारत के फाइटर विमान ने उपर से गिराया बम, अब हो रहा पूरा पाकिस्तान तबाह, पकिस्तान के प्रधानमंत्री भी हुए हेरान।

यह भी पढ़े -क्या सरकार की ओर से 'वन स्टूडेंट वन लैपटॉप' योजना के तहत सभी विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप दिए जा रहे हैं? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट्स निकाल कर गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'Kanal13 NEWS'नाम का यूट्यूब चैनल मिला। इस वीडियो को यहां 30 अप्रैल को ही अपलोड किया जा चुका था। इससे एक चीज तो साफ है कि इसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई लेना देना नहीं है। यहां जानकारी दी गई- जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी में बुधवार सुबह रेलवे बाजार में भीषण आग लग गई। व्यापारियों के अनुसार, आग सुबह करीब 6:00 बजे लगी और देखते ही देखते 15,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैल गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेकेंड हैंड कपड़े, सब्जियां और फलों के गोदाम जलकर खाक हो गए।

जानकारी में आगे कहा गया कि एमटावरी टीवी ने आपातकालीन प्रबंधन सेवा का हवाला देते हुए बताया कि आग ने कपड़े, फल और सब्जियों के गोदामों के साथ-साथ अन्य भंडारण सुविधाओं को भी अपनी चपेट में ले लिया। करीब एक दर्जन दमकल कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद आग बुझाई गई। आपातकालीन प्रबंधन सेवा के अनुसार, घटना के परिणामस्वरूप कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने का कारण अभी भी अज्ञात है। इस बीच, स्थानीय प्रकाशन पेपर कार्टुली ने बताया कि घटना स्थल के पास 18,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में दो मंजिला शॉपिंग सेंटर बनाने की योजना थी। अगस्त 2024 में, मरम्मत के लिए बाजार को बंद किया जाना था। हालांकि, व्यापारियों के विरोध के बाद मरम्मत कार्य को कथित तौर पर स्थगित कर दिया गया था।

Created On :   9 May 2025 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story