Corona returns!: एशिया में फिर बढ़े कोरोना के मामले, हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में मची हाहाकार, चीन और थाईलैंड में अलर्ट जारी

- फिर डराने लगा कोरोना
- हॉन्गकॉन्ग समेत एशिया के कई देशों में बढ़े मामले
- स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना की लहर बढ़ने की आशंका जताई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2020 से लेकर 2022 तक पूरी दुनिया में कहर मचाने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर डराने लगा है। एशियाई देश हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में इसके मामले बढ़ने लगे हैं। हॉन्गकॉन्ग में 3 मई तक कोरोना संक्रमण के 31 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिसका आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है। हॉन्गकॉन्ग की तरफ से अभी यह भी नहीं बताया गया है कि पहला मामला कब सामने आया था। उसकी तरफ से केवल केस बढ़ने की जानकारी दी गई है।
वहीं सिंगापुर ने भी कोरोना को लेकर अपना पहला अपडेट अभी जारी किया था। वहां अप्रैल के आखिरी सप्ताह में कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 11 हजार 110 हो गई थी, जो मई के पहले हफ्ते में बढ़कर 14 हजार के पार हो गई। इस तरह यहां के मामलों में 28% बढ़ोत्तरी हुई है।
बाकी एशियाई देशों में फैलने का बढ़ा खतरा
स्वास्थ विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि यह जानलेवा महामारी एक बार फिर से विकराल रूप ले सकती है जिसका असर एशिया के बाकी हिस्सों में देखने को मिल सकता है। हॉन्गकॉन्ग के स्वास्थ्य अधिकारी ने मौजूदा स्थिति पर कहा कि कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है उनके कोविड पॉजिटिव पाए जाने की संभावना उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
चीन और थाईलैंड में अलर्ट
चीन और थाईलैंड में कोविड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। चीन की बात करें तो यहां बीमारियों की जांच कराने वाले मरीजों में कोरोना वायरस पाए जाने के केस डबल हो गए हैं। यहां संक्रमण से बचने के लिए लोगों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लेने की स्वास्थ्य अधिकारी सलाह दे रहे हैं। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन के अनुसार, कोविड की लहर जल्द ही तेज हो सकती है।
Created On :   16 May 2025 9:48 PM IST