कनाडा की नई सरकार: कार्नी कैबिनेट में पंजाबी मूल के चार भारतीयों को मंत्रिमंडल में मिला मौका, दोनों देशों के रिश्तों में सुधार की उम्मीद

कार्नी कैबिनेट में पंजाबी मूल के चार भारतीयों को मंत्रिमंडल में मिला मौका, दोनों देशों के रिश्तों में सुधार की उम्मीद
  • कार्नी का भारत से बिगड़े रिश्ते सुधारने का प्रयास
  • अनुभवी हैं रूबी सहोता और रणदीप सराय
  • भारत-कनाडा रिश्तों को नई उम्मीद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा की नई सरकार में पंजाबी मूल के चार भारतीयों को मंत्रिमंडल में जगह दी है। जिससे दोनों देशों के रिश्तों में सुधार देखने को मिल सकता है। आपको बता दें इस वक्त भारत और कनाडा के रिश्ते अपने सबसे निचले स्तर पर हैं। लेकिन कार्नी के मंत्रिमंडल और पंजाबियों की दी गई अहमियत से अब रिश्तों को नई उम्मीद की किरण के तौर पर देखा जा रहा है।

पंजाबी मूल के चार मंत्री खालिस्तानी विचारधारा से पूरी तरह से अलगहैं। कनाडा में रह रहे पंजाबी समुदाय के लोगों का मानना है कि कनाडा की सरकार में खालिस्तानी विचारधारा को दरकिनार कर नए संबंधों की शुरूआत करने की बेहतर पहल है। कनाडा में भारतीय मूल के जिन लोगों को मंत्री बनाया गया है, उनमें अनीता आनंद, मनिंदर सिद्धू, रूबी सहोता और रणदीप सराय शामिल है। कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने अपनी कैबिनेट में कट्टरपंथी विचारधारा को कोई स्थान नहीं दिया है।

पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत के साथ कनाडा के संबंधों में जो दरार पैदा की थी, कार्नी का मंत्रिमंडल उसे भरने की कोशिश करेगा। कार्नी मंत्रिमंडल में भारतीयों को शामिल करने में संतुलन बनाते हुए, दो महिलाओं और दो पुरुष शामिल है।

Created On :   15 May 2025 8:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story