Trump On iPhone Production In India: भारत में आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग पर ट्रंप की नजरें! एप्पल के सीईओ से इंडिया को लेकर कही ये बात
- डोनाल्ड ट्रंप हैं कतर के दौरे पर
- ऐप्पल के सीईओ से ट्रंप ने आईफोन मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर करी बात
- भारत में प्रोडक्शन को लेकर जताया ऐतराज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कतर में दो दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने यहां पर एप्पल के सीईओ से आईफोन के मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर चर्चा की है। उन्होंने एप्पल कंपनी से भारत में आईफोन बनाने से मना किया है। उन्होंने एप्पल के सीईओ से टिम कुक से कहा है कि, भारत को अपने हितों का ध्यान रखना आता है। भारत ने अमेरिका के सामानों पर जीरो टैरिफ की पेशकश की है। ये बयान भी ऐसे समय में सामने आया है जब एप्पल के सीईओ अपने प्रोडक्शन को बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
ट्रंप का क्या है कहना?
ट्रंप ने कहा है कि, 'मैंने कल टिम कुक से बात की थी। मैंने कहा टिम, हम आपसे बहुत ही अच्छा व्यवहार कर रहे हैं। आप 500 अरब डॉलर की कंपनी बनाने जा रहे हैं। लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि आप भारत में फैक्ट्री बनाने जा रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आप भारत में फैक्ट्री बनाएं। अगर आप भारत की मदद करना चाहते हैं तो ठीक है लेकिन भारत दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ वाले देशों में से एक है। वहां पर बेचना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा। भारत ने हमें एक सौदा दिया है, जिसमें उन्होंने हमारे सामानों पर जीरो टैरिफ लगाने का वादा किया है।'
चीन में बने कारखानों को बरसों तक झेला- ट्रंप
ट्रंप ने आगे कहा कि, हमने चीन में बनी फैक्ट्रीज को बरसों तक झेला है। लेकिन हम अब नहीं चाहते हैं कि आप भारत में बनाएं। भारत को खुद का ख्याल रखना आता है । वे बहुत अच्छा कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि आप अमेरिका में फैक्ट्रीज बनाएं। ट्रंप के अनुसार एप्पल अब अमेरिका में 500 अरब डॉलर के इंवेस्टमेंट के साथ प्रोडक्शन को बढ़ा सकता है।
क्या है ट्रंप के बयान के मायने?
ट्रंप का ये बयान अमेरिका की 'अमेरिका फर्स्ट' वाली नीति दर्शा रहा है। ट्रंप चाहते हैं कि, एप्पल जैसे बड़े-बड़े ब्रांड्स अमेरिका में इंवेस्ट करें, जिससे यहां पर नौकरियां बढ़ें। भारत में एप्पल पहले से ही फॉक्सकॉन और टाटा के साथ मिलकर आईफोन बना रहा है। वहीं, भारत में बने करीब 15 प्रतिशत आईफोन अमेरिका में भेजे गए हैं। ट्रंप का ये बयान भारत के लिए चुनौती बन सकता है।
Created On :   15 May 2025 2:46 PM IST