- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अब खरीफ से आस: 2.25 लाख किसानों को...
Amravati News: अब खरीफ से आस: 2.25 लाख किसानों को मिलेगा 1650 करोड़ का फसल ऋण

- बैंकों को सख्त निर्देश
- रबी के लिए भी 450 करोड़ का प्रावधान
Amravati News खरीफ सीजन की बुआई से पहले जिले के 2 लाख 25 हजार किसानों को पैसों की तंगी से राहत देने के लिए प्रशासन ने 1650 करोड़ रुपये के फसल ऋण वितरण का लक्ष्य तय किया है।
जिले की 31 विभिन्न बैंकों को यह ऋण शीघ्रता से और बिना अड़चन के किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही रबी सीजन के लिए भी 450 करोड़ रुपये के कर्ज वितरण का नियोजन किया गया है। विगत वर्ष खरीफ की बुआई शुरू हो चुकी थी, फिर भी 2.5 लाख किसानों में से केवल 87,963 किसानों को ही समय पर फसल ऋण प्राप्त हो पाया था। बाकी किसानों को बैंकों की टालमटोल और धीमी प्रक्रिया के चलते निजी साहूकारों से ज्याद ब्याज पर कर्ज लेना पड़ा।
समय पर ऋण देना अब प्राथमिकता : किसानों की बार-बार की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि पात्र किसानों को बुआई के पहले ही ऋण मंजूर कर वितरित किया जाए, ताकि वे बिना वित्तीय तनाव के खेती शुरू कर सकें।
जिले में खरीफ फसल कर्ज वितरण का लक्ष्य
बैंक टारगेट (आंकड़े लाख में)
बैंक ऑफ बड़ौदा 5000
बैंक ऑफ इंडिया 3600
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 15000
कैनरा बैंक 3000
सेंट्रल बैंक 14000
इंडियन बैंक 2200
ओवरसीज बैंक 1000
पंजाब नेशनल बैंक 2500
स्टेट बैंक 24000
यूको बैंक 600
यूनियन बैंक 4000
एक्सिस बैंक 4500
सीएसबी 50
डीसीबी 500
एचडीएफसी 3300
आईसीआईसीआई 3500
आईडीबीआई बैंक 500
इंडसइंड बैंक 450
आरबीएल 200
विदर्भ कोकण बैंक 2100
डीसीसी बैंक 75000
कुल 1650 करोड़
सख्त निगरानी और जवाबदेही तय : फसल ऋण वितरण प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए जिला स्तरीय समिति गठित की गई है, जो प्रत्येक बैंक की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करेगी। लापरवाही बरतने वाले बैंकों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। अब उम्मीद की जा रही है कि प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए बैंक समय पर ऋण वितरित करेंगे और किसानों को साहूकारों के चंगुल से बचाएंगे।
Created On :   15 May 2025 2:30 PM IST