- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क में...
Amravati News: पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क में मल्टीनेशनल कंपनियां करेंगी 1300 करोड़ का निवेश : सामंत

- निवेशकों की शिकायत पर पार्क के प्लॉट के दर भी घटाए
- नांदगांव पेठ एमआईडीसी में सीईटीपी के रेट 67.50 रुपए क्यूबीक मीटर होंगे
Amravati News नांदगांव पेठ अतिरिक्त एमआईडीसी में विकसित किए जा रहे पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए विभिन्न बहुराष्ट्रीय वस्त्रोद्योग कंपनियों ने 1300 करोड़ रुपए के पांच एमओयू (सामंजस्य करार) साइन किए जा चुके हैं। इस पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क में प्लॉट के दर अगले वर्ष के लिए घटाकर 600 रुपए प्रति वर्ग मीटर किया गया है।
पहले यह दर 1540 प्रति वर्ग मीटर निर्धारित किया गया था। पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क में निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय के राजस्व भवन में दोपहर में हुई पत्र परिषद में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1300 करोड़ के पांच एमओयू साइन किए जाने के दौरान निवेशकों ने पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क में प्लॉट की दरें अत्यधिक होने की शिकायत की थी। यह मेगा टेक्सटाइल पार्क पूरी तरह से कार्यान्वित हो जाने पर 10 से 15 हजार रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसी तरह स्थानीय कुछ उद्योजकों की शिकायत पर उन्होंने कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया है।
नांदगांव पेठ एमआईडीसी में 97 रुपए क्यूबीट मीटर के सीईटीपी के रेट में पचास प्रतिशत माफी देने का निर्णय लेते हुए इसे 67.50 रुपए क्यूबीक मीटर किए जाने की भी जानकारी दी। जो नांदगांव पेठ एमआईडीसी के लिए सीमित रहेंगे। मुख्य मंत्री रोजगार निर्मित योजना और विश्वकर्मा योजना के तहत अमरावती जिले ने सर्वाधिक 108 प्रतिशत प्रकरणों की मंजूरी प्राप्त कर राज्य में अव्वल स्थान पाया है। दैनिक भास्कर द्वारा वर्ष 2015-16 में किए गए एमओयू में 9 वस्त्रोद्योग कंपनियां आज तक नहीं पहुंचने के प्रश्न पर उद्योग मंत्री ने जवाब दिया कि एमओयू पर अमल के मामले में महाराष्ट्र का रेशों देश में सर्वाधिक 68 प्रतिशत है। पिछले एक वर्ष में मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणीस व उप मुख्यमंत्री एकनाश शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र में 1 लाख करोड़ से अधिक का निवेश खींच लाया है।
Created On :   9 May 2025 12:25 PM IST