Amravati News: दस्तावेजों में हेरफेर करने के लिए मांगी रिश्वत, महिला पटवारी का पीसीआर

दस्तावेजों में हेरफेर करने के लिए मांगी रिश्वत,  महिला पटवारी का पीसीआर
  • एसीबी ने 500 की घूस लेते दबोचा था
  • शिकायतकर्ता के बेटे के नाम था कर्ज

Amravati News भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गत दिनों तहसील की एक महिला पटवारी को 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। रिश्वत विरोधी विभाग द्वारा मंगरुल भिलापुर में यह कार्रवाई की गई। मंगलवार को अदालत में महिला को पेश करने पर एक दिन के पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

भ्रष्टाचार निरोधक विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मोर्शी तहसील के मंगरुल भीलापुर की महिला पटवारी रश्मी भास्करराव काले को गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि चांदूर बाजार ने शिकायतकर्ता के बेटे के नाम पर खेत के सात-दसवें हिस्से पर कर्ज कम करने और नया कर्ज खेत के सात-दसवें हिस्से पर स्थानांतरित करने के लिए शिकायतकर्ता से 500 रुपये की मांग की थी।

इसकी शिकायत संबंधित ने एसीबी को की। 28 अप्रैल को एसीबी ने जाल बिछाकर 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बताते हैं कि ऐन समय पर पटवारी काले को शिकायतकर्ता पर संदेह हो गया और उसने शिकायतकर्ता से पैसे लेने से मना कर दिया। मामला दर्ज किया गया है।

महिला को पीसीआर : रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार महिला पटवारी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। महिला पटवारी रश्मी काले को वरुड न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को एक दिन की पुलिस हिरासत प्रदान की।


Created On :   7 May 2025 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story